UP Technical Assistant Group C Latest Recruitment 2024: बीएससी कृषि छात्रों के लिए सुनहरा मौका

अभी सभी ग्रुप जॉइन करें
Latest Rojgar Whatsapp के लिए ग्रुप में जुड़े Join Now
News Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

UP Technical Assistant Group C Latest Recruitment 2024: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग, लखनऊ के विज्ञापन संख्या-07-परीक्षा/2024, प्राविधिक सहायक ग्रुप-सी मुख्य परीक्षा (प्रा0अ0प0-2023)/07 के अंतर्गत कृषि निदेशक, कृषि विभाग, उत्तर प्रदेश के नियंत्रणाधीन प्राविधिक सहायक ग्रुप-सी के कुल रिक्त 3446 पदों पर चयन हेतु भारत के नागरिकों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये जाते हैं।

प्राविधिक सहायक ग्रुप-सी मुख्य परीक्षा (प्रा०अ0प0-2023)/07 हेतु अभ्यर्थियों की शार्टलिस्टिंग उनके प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा-2023 (Preliminary Eligibility Test-PET-2023) के स्कोर के आधार पर की जाएगी। अतः इस परीक्षा में प्रतिभाग हेतु केवल वही अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं जो प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा-2023 (Preliminary Eligibility Test- PET-2023) में सम्मिलित हुए हैं एवं उन्हें आयोग द्वारा स्कोर कार्ड (वैध संख्यात्मक स्कोर के साथ) जारी किया गया है। प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा-2023 में वास्तविक (Absolute) स्कोर अथवा नार्मलाइज़्ड स्कोर में शून्य या उससे कम / नकारात्मक अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा हेतु शार्टलिस्ट नहीं किया जाएगा।

परन्तु यह कि जब तक आयोग स्तर से जांच के अधीन (Under Investigation-UI) व औपबन्धिक (Provisional) श्रेणियों के अभ्यर्थियों के प्रकरणों में अंतिम निर्णय नहीं लिया जाता तब तक इन श्रेणियों के अभ्यर्थियों को भी आयोग द्वारा आयोजित की जाने वाली विभिन्न मुख्य परीक्षाओं में आवेदन की औपबन्धिक रूप से अनुमति इस प्रतिबन्ध के साथ प्रदान की जाती है कि ऐसे अभ्यर्थियों की मुख्य परीक्षा हेतु शार्टलिस्टिंग व चयन संबन्धी अग्रेतर कार्यवाही आयोग द्वारा की जा रही जांच के परिणाम / निर्णय के अधीन होगी।

UP Technical Assistant Group C Latest Recruitment 2024 Overview

पद का नाम तकनीकी सहायक ग्रुप सी
कुल पद 3446
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन

 

महत्वपूर्ण दिनांक

आवेदन प्रारम्भ तिथि 01/05/2024
अंतिम तिथि 31/05/2024
शुल्क भूकतान अंतिम तिथि 31/05/2024
परीक्षा तिथि as schedule 
एड्मिट कार्ड परीक्षा तिथि से पहले 

 

आवेदन शुल्क

सामान्य/ईडबल्यूएस/ओबीसी 25 रुपये
एससी/एसटी 25 रुपये
भुकतान परीक्षा शुल्क का भुकतान आप डेविड कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग, ई चालान के माध्यम से कर सकते है।

 

आयु सीमा

आयु सीमा 01/07/2024 तक

न्यूनतम आयु 21 वर्ष
 अधिकतम आयु 40 वर्ष
आयु मे छूट आयोग के विज्ञापन संख्या 07-परीक्षा/2024, तकनीकी सहायक समूह-सी मुख्य परीक्षा भर्ती विज्ञापन संख्या 07/2024 नियमों से संबंधित यूपीएसएसएससी यूपी विज्ञापन के अनुसार अतिरिक्त आयु में छूट

UP Technical Assistant Group C Latest Recruitment 2024: के लिए जरूरी पात्रता

  • यूपीएसएसएससी पीईटी 2023 स्कोर कार्ड।
  • कृषि/बागवानी/वानिकी में स्नातक डिग्री या कृषि इंजीनियरिंग में बी.टेक.
  • अधिक जानकारी के लिए अधिसूचना पढ़ें।

 

UP Technical Assistant Group C Latest Recruitment 2024
UP Technical Assistant Group C Latest Recruitment 2024

कुल पदों की संख्या

पद का नाम सामान्य ईडबल्यूएस ओबीसी एससी एसटी कुल
तकनीकी सहायक ग्रुप सी 1813 344 629 509 151 3446

आवेदन पत्र में संशोधन

  1. अभ्यर्थी आवेदन शुल्क जमा करने के उपरान्त ही अपने आवेदन पत्र में संशोधन कर सकते हैं। इसके लिए अभ्यर्थी को वेबसाइट के मुख्य पृष्ठ पर Applicant Segment के अंतर्गत दिये गये Applicant’s Dashboard पर जाकर प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा-2023 के रजिस्ट्रेशन नंबर अथवा अस्थायी प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा पंजीकरण संख्या (T.P.E.T. Registration Number) के माध्यम से लॉगिन करना होगा। लॉगिन करने के उपरान्त अभ्यर्थी को संबन्धित विज्ञापन के सामने प्रदर्शित Modify Application बटन पर क्लिक कर वेरीफिकेशन कोड दर्ज करना होगा। तदुपरान्त अभ्यर्थी के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर/ Email पर एक OTP (One Time Password) जायेगा। इस OTP को सबमिट करने पर अभ्यर्थी का भरा हुआ फार्म प्रदर्शित होगा । उक्त के अतिरिक्त अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट के होमपेज पर उपलब्ध Modify Submitted Application विकल्प के माध्यम से लॉगिन कर अपना आवेदन संशोधत कर सकते हैं।
  2. अभ्यर्थी द्वारा अपने आवदेन पत्र के निम्नलिखित विवरणों को ही संशोधित किया जा सकता है। उक्त के

अतिरिक्त अभ्यर्थी को आवेदन में किसी अन्य विवरण को संशोधित करने की अनुमति नहीं दी जाएगी-

  1. नाम में वर्तनी की गलती ।
  2. पिता/ पति के नाम में वर्तनी की गलती।
  3. पत्राचार का पता ।
  4. अन्य व्यक्तिगत विवरण जैसे – E.W.S. एवं क्षैतिज आरक्षण की श्रेणी (D.F.F, Ex. Service Man, P.H., उत्कृष्ट खिलाड़ी आदि)
  5. जाति की श्रेणी (सामान्य/अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / अन्य पिछड़ा वर्ग) ।
  6. लिंग (जेन्डर)
  7. आवेदन में अनिवार्य / अधिमानी अर्हता सम्बन्धी दर्ज किया गया विवरण।

 

UP Technical Assistant Group C Latest Recruitment 2024: आवेदन कैसे करें

इस प्रकार इस विज्ञापन में दो तरह के अभ्यर्थियों द्वारा आवेदन किया जाएगा:

  • ऐसे अभ्यर्थी जिनके द्वारा प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा-2023 में प्रतिभाग किया गया है एवं उन्हें आयोग द्वारा स्कोर कार्ड (वैध संख्यात्मक स्कोर के साथ) जारी किया गया है। उक्त अभ्यर्थियों द्वारा अपने P.E.T Registration Number का उपयोग करते हुए विज्ञापन के भाग-2 में दी गयी ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रियानुसार आवेदन किया जाएगा

तथा

  • मा0 उच्चतम न्यायालय के आदेश से आच्छादित 2384 अभ्यर्थी, जिन्हें मा० उच्चतम न्यायालय के उपर्युक्त आदेशों व तत्क्रम में उत्तर प्रदेश शासन द्वारा निर्गत आदेशों के क्रम में आयोग द्वारा इस विज्ञापन के अन्तर्गत आवेदन करने हेतु प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा (पी0ई0टी0) में प्रतिभाग एवं वैध स्कोर की अनिवार्यता तथा आयु सीमा में शिथिलता प्रदान करते हुए सीधे प्रवेश (Lateral Entry) दिया जा रहा है। इन अभ्यर्थियों द्वारा सर्वप्रथम विज्ञापन के भाग-1 के खण्ड-ग में दी गयी प्रक्रियानुसार अस्थायी प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा पंजीकरण संख्या (T.P.E.T. Registration Number) जेनरेट किया जाएगा व तदुपरान्त उक्त अस्थायी प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा पंजीकरण संख्या (T.P.E.T. Registration Number) का प्रयोग कर ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया को पूर्ण किया जाएगा।
  • मा० उच्चतम न्यायालय के आदेश से आच्छादित 2384 अभ्यर्थियों द्वारा इस प्रयोजनार्थ विज्ञापन के भाग-01 के खण्ड-ग में नियत अंतिम तिथि 20-04-2024 तक अस्थायी प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा पंजीकरण संख्या (T.P.E.T. Registration Number) जेनरेट किये जाने की प्रक्रिया पूर्ण की जानी अनिवार्य है। इसके पश्चात आयोग द्वारा इन अभ्यर्थियों से सम्बन्धित डाटा एवं विवरण को प्रारम्भिक अर्हता-2023 परीक्षा के अभ्यर्थियों के डाटा से Merge कराया जाएगा व उसके उपरान्त ही मुख्य परीक्षा हेतु आवेदन की नियमित प्रक्रिया प्रारम्भ की जा सकेगी।

 

ऑनलाइन आवेदन Link activate 01/05/2024
डाऊनलोड नोटिफ़िकेशन पीडीएफ़ Click Here
आधिकारिक वैबसाइट http://upsssc.gov.in/Default.aspx

Leave a Comment

CTET Exam 2024 Paper Leak: सीटीईटी का पेपर लीक, दोनों पालियों की परीक्षाएँ रद्द!
CTET Exam 2024 Paper Leak: सीटीईटी का पेपर लीक, दोनों पालियों की परीक्षाएँ रद्द!