UP Board Paper Leak 2024: यूपी बोर्ड का पेपर लीक, सेंटर पे हंगामा परीक्षा होगी दोबारा!

अभी सभी ग्रुप जॉइन करें
Latest Rojgar Whatsapp के लिए ग्रुप में जुड़े Join Now
News Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

UP Board Paper Leak 2024: नमस्कार दोस्तों जैसा कि आप सभी जानते है उत्तर प्रदेश बोर्ड की परीक्षा 22 फ़रवरी 2024 से शुरू हुई है और आज पेपर लीक की खबर आ रही है और साथ में ये भी खबर आ रही है की परीक्षा पेपर सेंटर से बाहर आ रहे है ऐसे में ये देखना है कि अगर परीक्षा सेंटर से बाहर आ रहे है पेपर तो इस परीक्षा को भी रद्द किया जाना चाहिए और परीक्षा दोबारा से होनी चाहिए आइये जानते है बोर्ड पेपर लीक से संबंधित पूरी खबर को-

UP Board Paper Leak 2024: हाईस्कूल और इंटरमीडिएट पेपर लीक

UP Board Paper Leak 2024:

दिनांक 29 फरवरी, 2024 को यू०पी० बोर्ड की द्वितीय पाली की परीक्षा में श्री अतर सिंह इण्टर कालेज, रोझौली, आगरा में कार्यरत कम्प्यूटर ऑपरेटर श्री विनय चौधरी द्वारा अपराह्न 03 बज कर 11 मिनट पर ‘ऑल प्रिन्सीपल्स आगरा’ नाम के व्हाट्सएप ग्रुप पर इण्टरमीडिएट जीव विज्ञान एवं गणित का पेपर डाला गया। उस समय परीक्षा आरम्भ हुए 01 घण्टा 11 मिनट का समय व्यतीत हो चुका था तथा सभी परीक्षार्थी अपने-अपने परीक्षा केन्द्रों पर शान्तिपूर्ण ढंग से परीक्षा दे रहे थे। इससे परीक्षा की शुचिता किसी स्तर पर प्रभावित नहीं हुयी। जिला विद्यालय निरीक्षक आगरा द्वारा इस आपराधिक कृत्य का संज्ञान लेते हुए इस घटना के मुख्य आरोपी श्री विनय चौधरी, विद्यालय के केन्द्र व्यवस्थापक श्री राजेन्द्र सिंह, अतिरिक्त केन्द्र व्यवस्थापक श्री गंभीर सिंह, स्टेटिक मजिस्ट्रेट श्री गजेन्द्र सिंह एवं अज्ञात के विरूद्ध दिनांक 29 फरवरी, 2024 को ही प्राथमिकी दर्ज करा दी गयी। केन्द्र व्यवस्थापक श्री राजेन्द्र सिंह एवं एक अन्य व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है तथा स्टेटिक मजिस्ट्रेट से पूछताछ की जा रही है। मुख्य आरोपी श्री विनय चौधरी एवं अन्य की गिरफ्तारी हेतु पुलिस द्वारा कार्यवाही की जा रही है।

सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों को यह निर्देशित किया गया है कि परीक्षा केन्द्र पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट के अतिरिक्त अन्य किसी भी व्यक्ति द्वारा मोबाइल फोन का प्रयोग नहीं किया जाएगा। यदि परीक्षा केन्द्र पर किसी व्यक्ति द्वारा मोबाइल फोन या अन्य संचार उपकरण का प्रयोग किया जाता है तो ऐसी स्थिति में स्टेटिक मजिस्ट्रेट का उत्तरदायित्व होगा कि वह सम्बंधित व्यक्ति के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कराया जाना सुनिश्चित करेंगे

UP Board Paper Leak 2024: यूपी बोर्ड पेपर रद्द, नयी परीक्षा तिथि होगी जारी

UP Board Paper Leak 2024: उत्तर प्रदेश में बोर्ड परीक्षा को लेके भी खबर सामने आ रही है की प्रदेश में बोर्ड पेपर सेंटर से बाहर आ गये इसलिए अब पेपर लीक की माँग बहुत से अभ्यर्थी कर रहे है ऐसे में देखना ये है की पेपर लीक हुआ है या नहीं, छात्रों के इस आरोप को देखते हुए हमारी Latest Rojgar की टीम ने जब इस खबर की जाँच की तो बाद में पता ये चला कि श्री अतर सिंह इण्टर कालेज रोझौली, आगरा जहां से परीक्षा के दौरान प्रश्नपत्रों को व्हाट्सएप ग्रुप पर भेजा गया था उस विद्यालय की मान्यता समाप्त करने का निर्णय भी बोर्ड की बैठक में दिनांक 01 मार्च, 2024 को ले लिया गया है। यह भी स्पष्ट किया जाता है कि भविष्य में यदि किसी भी विद्यालय द्वारा प्रश्नपत्रों की गोपनीयता भंग किये जाने का प्रयास किया जाएगा तो उस विद्यालय की मान्यता भी तत्काल समाप्त कर दी जाएगी।

UP Board Paper Leak 2024
UP Board Paper Leak 2024

UP Board Paper Leak 2024: यूपी बोर्ड परीक्षा की समय सारिणी

कक्षा दिनांक दिन समय विषय
10 22-2-2024 गुरुवार 08:30-11:45 हिन्दी
10 27-2-2024 मंगलवार 08:30-11:45 गणित
10 28-2-2024 बुधवार 08:30-11:45 संस्कृत
10 29-2-2024 गुरुवार 08:30-11:45 विज्ञान
10 4-3-2024 सोमवार 08:30-11:45 अँग्रेजी
10 5-3-2024 मंगलवार 08:30-11:45 कम्प्युटर
10 6-3-2024 बुधवार 08:30-11:45 चित्रकला
10 7-3-2024 गुरुवार 08:30-11:45 सामाजिक विज्ञान

UP Board Paper Leak 2024: पेपर लीक पे सख़्त होगी कार्यवाही

UP Board Paper Leak 2024: योगी सरकार ने प्रदेश के 8265 केंद्रों पर गुरुवार से शुरू हो रही यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षाओं के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की है. व्हाट्सएप से लेकर हर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर उपद्रवी तत्वों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। परीक्षा प्रश्नपत्र लीक करने की कोशिश करने वालों को जेल भेजा जाएगा। यह जानकारी अपर मुख्य सचिव माध्यमिक शिक्षा दीपक कुमार ने दी. वह बुधवार को लोकभवन सभागार में बोर्ड परीक्षाओं के संबंध में पत्रकारों से बात कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पहली बार क्यूआरटी का गठन किया गया है जो भ्रामक खबरें फैलाकर गुमराह करने और सरकार की छवि खराब करने की कोशिश करने वालों पर तुरंत कार्रवाई करेगी.

Leave a Comment

CTET Exam 2024 Paper Leak: सीटीईटी का पेपर लीक, दोनों पालियों की परीक्षाएँ रद्द!
CTET Exam 2024 Paper Leak: सीटीईटी का पेपर लीक, दोनों पालियों की परीक्षाएँ रद्द!