CTET Exam 2024: 21 जनवरी परीक्षा को लेकर हो गया खेल, छूट सकती है परीक्षा

अभी सभी ग्रुप जॉइन करें
Latest Rojgar Whatsapp के लिए ग्रुप में जुड़े Join Now
News Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

CTET Exam 2024: सीबीएसई द्वारा कराई जा रही सीटीईटी परीक्षा 21 जनवरी 2024 को है जिसको लेकर सीबीएसई ने जारी किया नया नियम जिसको लेकर छात्रों के होश उड़ गए। अगर ये नियम नहीं पता है तो छूट जाएगी आपकी सीटीईटी की परीक्षा इसलिए इस नियम को अच्छे से देख ले सभी बीएड और डीएलएड वाले अभ्यर्थी वरना परीक्षा से होना पद सकता है वंचित।

CTET परीक्षा का क्या है नया नियम

CTET Exam 2024: सीटीईटी द्वारा इस नियम को 2024 को ही जारी किया गया है, साथ में ये भी ध्यान दे की अगर इस नियम को कोई अभ्यर्थी नहीं ध्यान देता है तो उसकी परीक्षा छूट सकती है इसलिए इस नियम को जान लेना बेहद ज़रूरी है चलिए आप सभी को बता देते है की क्या नया नियम जारी किया गया है। जैसा कि आप सभी को पता है कि सीटीईटी जब की परीक्षा करवाता था और जिस दिन परीक्षा होती थी तो सीबीएसई पहले प्राइमरी लेवल(1 to 5) का पेपर सुबह और शाम को जूनियर (6 to 8) का पेपर होता था, लेकिन इस बार इस नियम को बदल दिया गया है। आपको बता दें कि अगर अभ्यर्थी इस नियम को नहीं पढ़ता है और वो पुराने नियम को लेके पेपर देने सुबह जाता है जबकि उसका पेपर शाम को है और जिसका शाम को था अगर वो सुबह जाता है तो ऐसे में पेपर छूटने की सम्भावनाएँ है जबकि सीबीएसई की तरफ़ से ये भी नोटिस में है की परीक्षा के 1:30 मिनट पहले परीक्षा केंद्र पे पहुँचे। और मान लीजिए जो अभ्यर्थी सिर्फ़ पेपर 2nd देना चाहते है यानी जूनियर का और वो शाम को पहुचते है तो उनका पेपर भी छूट जाएगा क्यूकी इस बार जूनियर का पेपर सुबह कराया जा रहा है।

Ctet 2024 पेपर के समय में क्या है बदलाव

CTET Exam 2024: चलिए जान लेते है सीटीईटी 2024 के पेपर का सही समय की कितने समय से प्राइमरी का पेपर है और कितने समय से जूनियर का पेपर।

Date of Examination 21-01-2024
PAPER PAPER II PAPER I
Entry in the Examination Centre 07:30 AM 12:00 PM
Checking of Admit Cards 09:00 AM to 09:15 AM 01:30 PM to 01:45 PM
Distribution of Test Booklet 09:15 AM 01:45 PM
Seal of the Test Booklet to be broken/Opened to take out the Answer Sheet 09:25 A.M. 01:55 PM
Last Entry in the Examination Centre/Gate Closer of Exam Centre 09:30 AM 02:00 PM
Test Commences 09:30 AM 02:00 PM
Test Concludes 12:00 Noon 04:30 PM

 

CTET Admitcard Download Link

Leave a Comment

CTET Exam 2024 Paper Leak: सीटीईटी का पेपर लीक, दोनों पालियों की परीक्षाएँ रद्द!
CTET Exam 2024 Paper Leak: सीटीईटी का पेपर लीक, दोनों पालियों की परीक्षाएँ रद्द!