नमस्कार दोस्तों नवोदय विद्यालय समिति शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार के अधीनस्थ एक स्वास्थ्य संस्थान स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग भारत सरकार की तरफ से जवाहर नवोदय विद्यालय में सत्र 2025-2026 में रिक्त स्थानों के सापेक्ष कक्षा 9 व 11 में प्रवेश हेतु अधिसूचना जो है वह जारी कर दी गई है ऐसे में दोस्तों जो भी अभ्यर्थी यहां पर आवेदन करना चाहते हैं उनकी सारी डिटेल आपको नीचे मिल जाएगी जवाहर नवोदय विद्यालय में सत्र 2025-26 पारसी प्रवेश परीक्षा के माध्यम से कक्षा 9 व 11 में रिक्त स्थानों के सापेक्ष प्रवेश हेतु पात्र अभ्यर्थियों के लिए ऑनलाइन आवेदन जो है आमंत्रित किए गए हैं
चलिए सबसे पहले जान लेते हम लोग यहां पर आवेदन करने की अंतिम तिथि और और चयन परीक्षा की तिथि कब से कब तक होने वाली है
आवेदन करने की तिथियां और उनके पात्रता से संबंधित संपूर्ण जानकारी
आवेदन करने की अंतिम तिथि: 30/10/2024
सामान्य विशेषताएं
- कक्षा VI से कक्षा XII तक सह-शैक्षिक तथा पूर्ण आवासीय विद्यालय।
- मुख्य रूप से ग्रामीण क्षेत्रों के प्रतिभाशाली बच्चों को अच्छी गुणवत्तायुक्त आधुनिक शिक्षा।
- सी०बी० एस०ई० से सम्बद्ध / बोर्ड परीक्षाओं में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन।
- बालक एवं बालिकाओं हेतु अलग-अलग छात्रावास। स्थान-आमतौर पर ग्रामीण क्षेत्रों में। निःशुल्क शिक्षा जिसमें भोजन और आवास, ड्रेस, पाठ्य पुस्तकें तथा स्टेशनरी इत्यादि शामिल है।
- सर्वांगीण व्यक्तित्व विकास हेतु सह-पाठ्यचर्चा सम्बन्धी गतिविधियों, खेलकूद, एनसीसी, एनएसएस, योगा आदि पर ध्यानाकर्षण
चयन परीक्षा की तिथि: 08/02/2025
विशिष्ट विशेषताएं
गुणवत्तायुक्त शिक्षा पर विशेष जोर के परिणामस्वरूपः
- JEE MAIN-2024: 12,071 छात्रों में से 4352 (36.05%) विद्यार्थी उत्तीर्ण
- JEE Advance: 1083 (34.64%) विद्यार्थी उत्तीर्ण
- NEET-2024: 19183 (80.77%) विद्यार्थी उत्तीर्ण
- बोर्ड कक्षा कक्षा X व कक्षा XII (2023-24) में उत्कृष्ट परिणाम।
- कक्षा X: 99.09%
- कक्षा XII: 98.90%
- यूपीएससी परीक्षा के माध्यम से प्रत्ति वर्ष 26 के आसपास एनवीएस के पूर्व छात्रों का चयन।
कक्षा 9
पात्रता
- केवल वे उम्मीदवार जो जिले के प्रमाणिक निवासी हैं और शैक्षणिक सत्र 2024-25 में उसी जिले में सरकारी/सरकारी मान्यता प्राप्त स्कूल में कक्षा VIII में पढ़ रहे हैं जहां जवाहर नवोदय विद्यालय संचालित हो रहा है और जिसमें वे प्रवेश पाना चाहते हैं, पात्र होंगे।
- उम्मीदवार की जन्म तिथि 01.05.2010 से 31.07.2012 (दोनों तारीखें शामिल) के बीच की होनी चाहिए। यह एससी/एसटी / ओबीसी श्रेणियों सहित सभी श्रेणियों के उम्मीदवार पर लागू है।
चयन परीक्षा
- हिन्दी, अंग्रेजी, गणित व विज्ञान।
- ओएमआर आधारित आब्जेक्टिव टाइप।
- द्विभाषीय प्रश्न-पत्र (हिन्दी तथा अंग्रेजी)
- पाठ्यक्रम तथा चयन मानदंड के लिए कृपया एनवीएस प्रवेश पत्रिका का संदर्भ ग्रहण करें
कक्षा 11
पात्रता
- उम्मीदवार शैक्षणिक सत्र 2024-25 (अप्रैल 2024 से मार्च 2025 सत्र) / 2024 (जनवरी से दिसम्बर 2024 सत्र) में उसी जिले में सरकारी / सरकारी मान्यताप्राप्त स्कूल में कक्षा X में अध्ययनरत रहा हो जवाहर नवोदय विद्यालय संचालित हो रहा है।
- दिनांक 01.06.2008 से 31.07.2010 (दोनों तारीखें शामिल) के बीच जन्म हुआ हो।
चयन परीक्षा
- बौद्धिक क्षमता, अंग्रेजी, गणित, विज्ञान एवं सामाजिक विज्ञान।
- ओएमआर आधारित आब्जेक्टिव टाइप।
- द्विभाषीय प्रश्न-पत्र (हिन्दी तथा अंग्रेजी)
- पाठ्यक्रम तथा चयन मानदंड के लिए कृपया एनवीएस प्रवेश पत्रिका का संदर्भ ग्रहण करें।
- यदि दसवीं कक्षा की पढ़ाई और निवास का जिला समान है तभी अभ्यर्थी पर जिला स्तरीय मेरिट हेतु विचार किया जायेगा।