UP DELED Result 2024 | Deled 1st 3rd Semester Result 2024

up deled 1st 3rd semester Result 2024

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

विषयः-बी०टी०सी० प्रशिक्षण बैच 2015 तथा डी०एल०एड० प्रशिक्षण-बैच 2017, 2018, 2019, 2021, 2022 एवं 2023 परीक्षा वर्ष 2024 प्रथम एवं तृतीय सेमेस्टर के आंतरिक मूल्यांकन अंक ऑनलाइन पूरित कर प्रिंट आउट प्रेषण के सम्बन्ध में।

DELED Result 2024: आतंरिक मूल्यांकन के नंबर का आदेश जारी

UP DELED Result 2024: उपर्युक्त विषयक बी०टी०सी० प्रशिक्षण बैच 2015 तथा डी०एल०एड० प्रशिक्षण-वैच 2017, 2018, 2019, 2021, 2022 एवं 2023 परीक्षा वर्ष 2024 प्रथम एवं तृतीय सेमेस्टर के प्रशिक्षुओं की लिखित परीक्षा दिनांक 08.08. 2024 से 14.08.2024 तक सम्पादित करायी जा चुकी है। बी०टी०सी० (डी०एल०एड०) पाठ्यक्रम में विद्यमान व्यवस्था के अनुसार अर्ह प्रशिक्षुओं के आन्तरिक मूल्यांकन अंक निर्धारित वेबसाइट पर फीड किये जाने है। आंतरिक मूल्यांकन के अंक ऑनलाइन पूरित कर अधोहस्ताक्षरी कार्यालय को प्रेषित किये जाने हेतु विस्तृत दिशा निर्देश निम्नवत् हैं-

  • समस्त राजकीय/निजी डी०एल०एड० (बी०टी०सी०) प्रशिक्षण संस्थानों द्वारा बी०टी०सी० प्रशिक्षण बैच-2015 तथा डी०एल०एड० प्रशिक्षण-बैच 2018, 2021 एवं 2023 परीक्षा वर्ष 2024 प्रथम एवं तृतीय सेमेस्टर के आन्तरिक मूल्यांकन वेबसाइट https://btcexam.in, तथा डी०एल०एड० प्रशिक्षण बैच 2017, 2019 एवं 2022 परीक्षा वर्ष 2024 प्रथम एवं तृतीय सेमेस्टर के आन्तरिक मूल्यांकन बेवसाइट https://www.updeledexam.in के माध्यम से दिनांक 20.09.2024 से दिनांक 28.09.2024 तक पूरित किये जायेंगे तथा जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान द्वारा दिनांक 21.09.2024 से 30.09.2024 तक अप्रूव (स्वीकृत) किये जायगे। उक्त निर्धारित तिथि के उपरान्त किसी भी परिस्थिति में कोई अतिरिक्त समय देय नहीं होगा। ऑन लाइन माध्यम के अतिरिक्त किसी भी परिस्थिति में ऑफ लाइन आंतरिक मूल्यांकन के अंक स्वीकार नहीं किये जायेंगे। 
  • सम्बन्धित जनपद के जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, डायट एवं निजी दोनों संस्थानों के प्रशिक्षुओं के ऑन लाइन आंतरिक मूल्यांकन के अंकों को पूरित करने हेतु उक्त वेबसाइट के डायट लॉगिन पर क्लिक करेंगे। तदोपरान्त स्क्रिीन पर दिये गये डायट का नाम तथा Password को अंकित करते हुए ऑन लाइन आंतरिक मूल्यांकन के अंक पूरित करेंगें। बी०टी०सी० प्रशिक्षण बैच-2015 तथा डी०एल०एड० प्रशिक्षण-बैच 2017, 2018, 2019, 2021, 2022 एवं 2023 परीक्षा वर्ष 2024 प्रथम एवं तृतीय सेमेस्टर के आंतरिक मूल्यांकन के अंक अलग-अलग अंकित किये जायेंगे इस हेतु वेबसाइट पर विकल्प उपलब्ध है।
  • ऑन लाइन आंतरिक मूल्यांकन के अंक फीड करते समय डायट को यह ध्यान में रखना होगा कि सभी विषयों के अंक फीड किये जायेंगे। यदि सभी विषय के अंक पूरित नहीं किये जायेंगे तो डाटा सुरक्षित नहीं हो पायेगा। किसी भी परिस्थिति में किसी विषय हेतु निर्धारित अधिकतम अंक से अधिक अंक स्वीकार नहीं किया जायेगा। यदि कोई प्रशिक्षु किसी विषय में अनुपस्थित है तो उस प्रशुिक्ष के उस विषय हेतु "A" अंकित किया जायेगा।
  • सम्बन्धित जनपद के जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान द्वारा आंतरिक मूल्यांकन के अंक ऑन लाइन पूरित किये जाने के उपरान्त आंतरिक मूल्यांकन के अंको के प्रिंट आउट हस्ताक्षरित कर (कम्प्यूटराइज हार्ड कॉपी) विशेष वाहक द्वारा अनिवार्य रूप से दिनांक 03.10.2024 तक वाहक/ई-मेल के माध्यम से इस कार्यालय को उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जायेगा। उक्त निर्धारित तिथि के उपरान्त प्राप्त कराये गये एवं ऑफ लाइन आंतरिक मूल्यांकन के अंको को किसी भी परिस्थिति में स्वीकार नहीं किया जायेगा।
  • डायट द्वारा आंतरिक मूल्यांकन का अंक पूरित करने के उपरान्त आंतरिक मूल्यांकन के अंको का प्रिंट आउट लेकर दिये गये निर्धारित स्थान पर प्रमाण स्वरूप नाम, हस्ताक्षर एवं मुहर अंकित किये जायेंगे। 
  • ऑन लाइन आंतरिक अंक पूरित किये जाने के सम्बन्ध में डायट एवं निजी संस्थानों के प्रयोगार्थ परिचालन / सामान्य दिशा निर्देश निर्धारित वेबसाइट पर उपलब्ध हैं।
  • आंतरिक अंकों के अंक आनलाइन पूरित करने के उपरान्त प्राचार्य जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान द्वारा गठित कमेटी द्वारा प्रशिक्षुओं को प्रदान किये गये अंकों की हस्ताक्षरयुक्त सूची की पी०डी०एफ० वेबसाइट पर भली-भाँति जॉच व मिलान करने के उपरान्त अपलोड की जायेगी। जिसके उपरान्त सेव (Save) करते हुए सुरक्षित की जायेगी। इसमें किसी भी त्रुटि के लिए सम्बन्धित प्रशिक्षण संस्थान / प्राचार्य डायट उत्तरदायी होगे। सम्बन्धित जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान का यह दायित्व होगा कि वह जनपद में संचालित समस्त निजी संस्थानों के अंक फीड किये जाने तथा पी०डी०एफ० अपलोड किये जाने का गम्भीरतापूर्वक अनुश्रवण करेंगे। तथा जब आंतरिक अंक संस्थानों द्वारा सेव (Save) करते हुए डायट को अग्रसारित किये जायेगे तो प्राचार्य डायट का यह दायित्व होगा कि वह अभिलेखों का मिलान करते हुए संस्थान द्वारा पूरित अंकों को स्वीकृत करेंगे।
  • यदि आंतरिक मूल्यांकन के अंक फीड / स्वीकृत किये जाने की तिथि व्यतीत होने के उपरान्त किसी भी संस्था/ प्राचार्य द्वारा त्रुटिवश अंक फीड होने/ स्वीकृत होने का उल्लेख करते हुए पत्र प्रेषित किया जाता है तो दोषी पाये गये अधिकारी / कर्मचारी के विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवाही प्रस्तावित की जायेगी।
  • पूर्व परीक्षाओं में प्रायः देखा गया है कि घोषित परीक्षाफल के उपरान्त प्राचार्य डायट / निजी बी०टी०सी० संस्थानों द्वारा इस आशय का पत्र आफलाइन माध्यम से प्रेषित किया जाता है कि त्रुटिवश आन्तरिक मूल्यांकन के अंको में ऑनालाइन फीड करने में त्रुटि हो गयी है। अतः नवीन प्रेषित अंक के आधार पर परीक्षाफल संशोधित किया जाये, जबकि पूर्व में भी निर्देशित किया जाता रहा है कि आन्तरिक मूल्यांकन के अंक ऑनलाइन माध्यम के अतिरिक्त किसी भी परिस्थिति में ऑफलाइन के माध्यम से स्वीकार नही किये जायेंगे, ऐसी स्थिति में आन्तरिक मूल्यांकन के अंक को स्वीकृत करते हुए प्रेषित करने से पूर्व आन्तरिक मूल्यांकन के अंक प्रदान करने वाली समिति के मूल अभिलेख से मिलान करने के उपरान्त ही अप्रूव करें जिससे कि भविष्य में किसी प्रकार की त्रुटि की सम्भावना न उत्पन्न हो सके। इसके उपरान्त भी यदि कोई आन्तरिक मूल्यांकन में त्रुटि पायी जाती हैं तो उसके लिए डायट प्राचार्य/निजी बी०टी०सी० संस्थान उत्तरदायी होगें। ऑनलाइन पूरित आन्तरिक मूल्यांकन के अंको का संशोधन अधोहस्ताक्षरी कार्यालय द्वारा नही किया जायेगा। 
  • प्राचार्य जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान उत्तर प्रदेश को इस निर्देश के साथ प्रेषित है कि सम्बन्धित निजी डी०एल०एड० (बी.टी.सी.) संस्थानों को उपरोक्त निर्देश से अवगत कराना सुनिश्चित करें।
  • उक्त दिये गये निर्देशों के अनुसार निर्धारित समयावधि के भीतर बी०टी०सी० प्रशिक्षण बैच-2015 तथा डी०एल०एड० प्रशिक्षण-बैच 2017, 2018, 2019, 2021, 2022 एवं 2023 परीक्षा वर्ष 2024 प्रथम एवं तृतीय सेमेस्टर के आंतरिक अंक निर्दिष्ट वेबसाइट पर ऑनलाइन माध्यम से पूरित/स्वीकृत कराना सुनिश्चित करें। उक्त निर्धारित तिथि में कार्यवाही नही किये जाने पर सम्पूर्ण उत्तरदायित्व आपका होगा।

DELED Result 2024: कब तक आएगा परीक्षा परिणाम

UP DELED Result 2024: परीक्षा परिणाम की बात करें तो डाटा फीडिंग का काम pnp की तरफ से बहुत तेजी के साथ चल रह है ऐसे में रिजल्ट आप सभी का अक्टूबर माह के मध्य तक देखने को मिल सकता है साथ में रिजल्ट देखने के लिए निचे दिए गए लिंक से आप सभी अपना रिजल्ट देख सकते है

सेमेस्टर(बैच) रिजल्ट
प्रथम सेमेस्टर(2015, 18, 21, 23) CLICK HERE
तृतीय सेमेस्टर(2015, 18, 21, 23) CLICK HERE
प्रथम सेमेस्टर(2017, 19, 22) CLICK HERE
तृतीय सेमेस्टर(2017, 19, 22) CLICK HERE
To Top