Anganwadi Vacancy 2024: आंगनवाड़ी में निकली 1 लाख पदों पे भर्ती जाने आवेदन प्रक्रिया

Anganwadi Vacancy 2024


WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Anganwadi Vacancy 2024: नमस्कार दोस्तों जैसा की आपको बता दे उत्तरप्रदेश में आंगनवाड़ी में विभिन्न पदों पे भर्ती के लिए आबेदन मांगे गए है और जो भी अभ्यर्थी अभी आवेदन करना चाहते है वो आवेदन कर सकते है चलिए जानते है आवेदन में क्या क्या पात्रता लगेगी और कैसे होगा-

Anganwadi Vacancy 2024: आंगनवाड़ी कार्यकत्री एवं सहायिकाओं के रिक्त पदों पर भर्ती

Anganwadi Vacancy 2024: उपर्युक्त विषयक संयुक्त सचिव, उत्तर प्रदेश शासन के पत्र संख्या -2243/58-1-2024-2/1(22)/10टीसी-1- (346585) दिनांक 03 सितम्बर 2024 का सन्दर्भ ग्रहण करने का कष्ट करें। जिसमें विभाग में मैनपावर की अत्यधिक कमी है जिस कारण योजना के कार्यान्वयन में अत्यधिक कठिनाई के दृष्टिगत शासनादेश संख्या-19/2023/3975/58-1-2022-2/1(22)/ 10टी.सी.1, दिनांक 21.03.2023 में उल्लिखित दिशा-निर्देशों का अनुसरण करते हुए 44 जनपदों में आंगनवाड़ी कार्यकत्री एवं सहायिकाओं की भर्ती प्रक्रिया हेतु समय-सारणी निर्धारित करते हुए भर्ती की कार्यवाही एवं जिन 31 जनपदों में भर्ती की प्रक्रिया प्रारम्भ की जानी है, उनकी भर्ती प्रक्रिया हेतु भी समय-सारणी निर्धारित करते हुए भर्ती की कार्यवाही Mission Mode पूर्ण कराने हेतु अपेक्षा की गई है।

Anganwadi Vacancy 2024: उपरोक्त निर्देश के अनुपालन में अवगत कराना है कि आंगनवाड़ी भर्ती पोर्टल upanganwadibharti.in के माध्यम से आंगनवाड़ी कार्यकत्री चयन की कार्यवाही सीधी भर्ती प्रक्रिया के तहत Mission Mode में पूर्ण कराने के लिये समय-सारणी का निर्धारण किया गया है। जिसके अनुसार : प्रदेश के 44 जनपदों में जहाँ पर आंगनवाड़ी कार्यकत्री के रिक्त पदों की विज्ञप्ति प्रकाशित की गई है उनके लिये समय-सारणी का निर्धारण निम्नानुसार है :-

क्रम संख्याप्रक्रिया का विवरणअवधि
1ओ.टी.पी. के आधार पर पोर्टल पर ब्राडशीट जनरेट करना15 दिन
2शासनादेश में दी गई व्यवस्थानुसार मेरिट के आधार पर चयन की प्रक्रिया07 दिन
3आंगनवाड़ी कार्यकत्री पद पर चयनित अभ्यर्थियों के अभिलेखों को डाउनलोड कर अभिलेखों का भौतिक सत्यापन (जो अभिलेख API से सत्यापित न हो पायें)15 दिन
4चयनित अभ्यर्थियों का नियुक्ति पत्र भर्ती पोर्टल पर तैयार कराना07दिन
कुल अवधि44 दिन


Anganwadi Vacancy 2024: प्रदेश के शेष 31 जनपदों में जहाँ पर आंगनवाड़ी कार्यकत्री के रिक्त पदों की विज्ञप्ति प्रकाशित नहीं की गई है उनके लिये समय-सारणी का निर्धारण निम्नानुसार है :


क्रम संख्या प्रक्रिया का विवरण  अवधि 
1रिक्तियों को पोर्टल पर फीड करने के उपरान्त चयन समिति के अध्यक्ष से अनुमोदन
07 दिन
2आंगनवाडी कार्यकत्री / सहायिका के आवेदन पत्र आमंत्रित करने हेतु21 दिन
3ओ.टी.पी. के आधार पर पोर्टल पर ब्राडशीट जनरेट करना15 दिन
4शासनादेश में दी गई व्यवस्थानुसार मेरिट के आधार पर चयन की प्रक्रिया07 दिन
5आंगनवाड़ी कार्यकत्री पद पर चयनित अभ्यर्थियों के अभिलेखों को डाउनलोड कर अभिलेखों का भौतिक सत्यापन (जो अभिलेख API से सत्यापित न हो पायें)15 दिन
6चयनित अभ्यर्थियों का नियुक्ति पत्र भर्ती पोर्टल पर तैयार कराना07 दिन
कुल अवधि72 दिन

नोट : उपरोक्त शेष 31 जनपदों द्वारा आवेदन पत्र प्राप्त करने की अन्तिम तिथि को पोर्टल पर आगे बढ़ाने के लिये जनपद द्वारा आवश्यकतानुसार अन्तिम तिथि समाप्त होने से पूर्व ही नियमानुसार जिलाधिकारी से अनुमोदनोपरान्त अन्तिम तिथि को 10 दिवस हेतु आगे (Extend) बढाया जा सकेगा।

अतः आपको निर्देशित किया जाता है कि आंगनवाड़ी कार्यकत्री चयन प्रक्रिया से संबंधित निदेशालय द्वारा पूर्व में निर्गत निर्देश पत्र संख्या सी-1748, दिनांक 06.03.2024 का अनुसरण करते हुए निर्धारित समय-सारणी के अनुसार भर्ती प्रक्रिया सम्पन्न कराना सुनिश्चित करें।


वेबसाइटलिंक
आवेदनClick Here
आधिकारिक वेबसाइटClick Here


To Top